उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने कैंची धाम पहुंच कर नीम करौली बाबा के लिए दर्शन कर लिया आशीर्वाद
गरमपानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जीतने बाद प्रथम बार प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम मंदिर बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाबा नीम करौली महाराज के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से प्रदेश में सरकार बनी है।
वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके ठाकुर और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
जिसके बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वह बाबा के दर्शनों के लिए कैंची धाम मंदिर पहुंचे। जिसके बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री घोड़ाखाल मंदिर पहुंचे और न्याय के देवता गोलज्यू के दर्शन किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के सपने और अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार द्वारा कार्य किया जायेगा। जनता के सपनों को साकार करते हुए उत्तराखंड का विकास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यह हाईकमान तय करेगा।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य, भावना मेहरा, प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, मीना बिष्ट, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, मोहन बिष्ट, ध्रुव रौतेला, दया किशन पोखरिया, रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट समेत भवाली, गरमपानी, नैनीताल, बेतालघाट के कार्यकर्ता मौजूद रहे।