Connect with us

Uncategorized

CM धामी ने झाड़ू थामे सफाई अभियान में जुटे,इस तरह दिया स्वच्छता का संदेश

मीनाक्षी

नैनीताल के पंत पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया और पौंधे रोपकर ग्रीन ऊत्तराखण्ड का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रॉस एनवायरमेंट प्रोडक्ट(जी.ई.पी.)लागू कर विश्व के सामने एक मॉडल रखा है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल में रहे। आज दौरे से दूसरे दिन सी.एम.पंत पार्क पहुंचे जहां उन्होंने सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए नालियों की

video link- https://youtu.be/pgqx_y_TBVk?si=TOIsiYIKWbreLZzF

झाड़ू से सफाई की। उन्होंने, पार्क में वृक्षारोपण किया और स्कूली बच्चों और मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वछता की सपथ दिलाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावण को बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। ग्रॉस एनवायरमेंट प्रोडक्ट(जी.ई.पी.)को सरकार ने देश मे सबसे पहले मॉडल लागू किया है, जिसके तहत लगभग 6000 जल स्रोतों को पुनर्भरण किया है।
इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं, विधायक सरिता आर्य, पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, पालिका अधिशासी अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स तैनात, जिले भर में हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान शुरू

More in Uncategorized

Trending News