उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
शुक्रवार को सीएम को धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो से यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने बड़कोट पहुंचे।चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए और यात्रा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद ही मोर्चा संभाला है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार चारधाम यात्रा मार्गों पर अपने विभागों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को देंखें और विभागों के उच्चाधिकारियों को भी मौके पर भेजें।सीएम धामी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा अपना सहयोग करें। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएम धामी ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर यात्रियों के ठहराने की व्यवस्थाएं की गई हैं, उन स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, विद्युत, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही चारधाम पैदल मार्गों पर श्रद्धालुओं को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्कतानुसार वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए और श्रद्धालुओं को इन मार्गों के बारे में जानकारी भी दी जाए।