Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

काठगोदाम सर्किट हाउस में सीएम धामी ने सुनी जन समस्याएं

हल्द्वानी में सीएम धामी ने बुधवार को प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसमस्यायें सुनी।गौलापार क्षेत्रवासी राजेन्द्र सिह चुफाल के नेतृत्व में कई लोग सर्किट हाउस पहुचे, उन्होने बताया आपदा से गौलापुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे गौलापार क्षेत्रवासियों को आवागमन की परेशानियों का सामना करना पड रहा है उन्हें 10 से 15 किमी हल्द्वानी पहुचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड रही है।

उन्होने मुख्यमंत्री से कहा गौलापार क्षेत्र काश्तकारो का क्षेत्र है यहां प्रतिदिन सब्जियां मण्डियो का लाई जाती है। इससे काश्तकारों के साथ ही आम जनमानस को आवागमन मे परेशानियो का सामना करना पड रहा है।उन्होने मुख्यमंत्री से क्षतिग्रस्त गौलापुल मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने गौलापर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त एर्पोेच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। क्षेत्र वासियों ने गौलापुल व काठगोदाम पुल के 1 किमी ऊपर साईड व नीचे साइड खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। क्षेत्र के प्रधान संगठनों ने भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले तथा समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा सरकार हमेशा जनता के साथ है उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने कहा कि आपदा की इस घडी में धैर्य बनाये रखें, समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा।इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डा0 धनसिह रावत, महापौर डा0 जोगेन्द्रपाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश हर्बोला, मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश आर्य, शंकर कोरंगा, चन्दन बिष्ट,गजराज बिष्ट, प्रकाश गजरौला सहित डीजीपी अशोक कुमार,आयुक्त सुशील कुमार,डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे,जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल,अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल में किए जा रहें एक करोड़ की लागत के कार्यों की समीक्षा करी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News