Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

118वें अखिल भारतीय किसान मेले में सीएम धामी ने किया लोकार्पण, कहा देश की रीढ़ हैं किसान

cm dhami pantnagar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। सीएम ने पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित नवीन दलहनी प्रजातियों का लोकार्पण व पंतनगर प्रवाह नामक पुस्तक का विमोचन किया।

प्रदर्शनी में लगाए 400 से अधिक स्टॉल

मेले में आयोजित रजत जयंती राज्य स्थापना गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस साल के किसान मेले और कृषि प्रदर्शनी में 400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से 200 से अधिक स्टॉल देश के विभिन्न राज्यों से आए कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्योगों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों द्वारा लगाए गए हैं। इस प्रकार के कृषि मेलों के माध्यम से जहां एक ओर हमारे किसान भाई एक ही स्थान पर नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों, आधुनिक यंत्रों और नई शोधों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने देश के अन्नदाताओं को दी सौगात: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस मेले में प्रदर्शित की जा रही आधुनिक तकनीकों और नवाचारों के माध्यम से हमारे किसान पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ नई वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर अपनी खेती को और भी अधिक उत्पादक, टिकाऊ और लाभकारी बना पाएंगे। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात देते हुए 24 हजार करोड़ रुपये की “पीएम धन धान्य कृषि योजना” और दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 11 हजार 500 करोड़ की लागत के “दलहन उत्पादकता मिशन” का शुभारंभ किया है

More in Uncategorized

Trending News