Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सीएम धामी ने दिल्ली में किया ‘उत्तराखंड निवास’ का लोकार्पण, राज्य की संस्कृति को मिलेगा नया मंच

 

सीएम धामी ने दिल्ली में किया 'उत्तराखण्ड निवास'का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का लोकार्पण किया. इस भव्य उत्तराखंड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख की लागत से किया गया है.

सीएम धामी ने दिल्ली में किया उत्तराखंड निवास का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखंड निवास के लोकार्पण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रह हैं. उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है. उत्तराखंड की अद्वितीय कला की छाप उत्तराखंड निवास संजोये हुए है. इसकी दीवार पारंपरिक रूप से पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से निर्मित है, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत करने का का कार्य करती है. यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखण्ड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा.

उत्तराखंड निवास में की जाएगी पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरामदायी आवास व्यवस्था तथा उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवास में हमारे पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाए. अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए. उत्तराखंड की पहचान टोपी, पिछोड़ा, शॉल, जैकेट और राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था हो. राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाये जा रहे हैं. यह हमारे आने वाले अतिथियों के लिए एक विशेष प्रकार का अनुभव होगा

More in Uncategorized

Trending News