उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने किया सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण
सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुँचकर डॉक्टरों के साथ निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमओ से भी बात की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की देश में ओमिक्रोन की लहर तेजी से बढ़ रही है, जिसको देखते हुए पूरे राज्य में एहतियात बरते जा रहे हैं, सभी कोविड-19 को लेकर सभी अस्पतालों में सारी सुविधाओं से चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे अलर्ट के मोड पर है।
सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ओमिक्रोन के बढ़ते मामले पर बात की है, जिसके बाद उनके द्वारा आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और डीआरडीओ के अस्पताल का निरीक्षण किया गया है और यहां के मौजूदा हालात से उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की है, सरकार और स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन को लेकर पूरी तरीके से अलर्ट पर है। हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन और डॉक्टरों की टीम है।