Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत यह एक सराहनीय मुहिम है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरण का काम निरंतर चलते रहना चाहिए।सीएम ने कहा कि इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। कहा की अक्सर देखा जाता है कि लोग कार में बैठने के बाद खानपान की वस्तुओं के रैपर, प्लॉटिक वेस्ट इत्यादि को सड़क पर यूं ही फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि कार में गारबेज बैग रखकर कूड़ा एकत्र करने से लोगों में इसे कूडेदान में ही डालने की अच्छी आदत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पर्यटन देवभूमि उत्तराखण्ड की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए मजबूत आधार है। पर्यटन प्रदेश के रूप में उत्तराखंड की देश और दुनिया में एक अलग पहचान है।

यह भी पढ़ें -  ड्राइवर जैसे ही उतरा नाश्ते के लिए ट्रक हो गया चोरी, पुलिस चोर किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News