Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड से चार दिवसीय भ्रमण के बाद लौटे मॉरीशस के PM, सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड से चार दिवसीय भ्रमण के बाद लौटे मॉरीशस के PM

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नविन रामगुलाम चार दिन के भ्रमण के बाद वापस लौट गए हैं। लौटने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की।

उत्तराखंड से चार दिवसीय भ्रमण के बाद लौटे मॉरीशस के PM

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नविन रामगुलाम चार दिन उत्तराखंड के भ्रमण के बाद वापस लौट गए हैं। लौटते समय सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की और उन्हें चारधाम का प्रसाद और प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद भेंट किए।

PM रामगुलाम ने की उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा की सराहना

प्रधानमंत्री डॉ नविन रामगुलाम ने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा की सराहना की साथ ही। सरकार का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि आज भारत की पताका पूरे विश्व में लहरा रही है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा निश्चित ही भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और अधिकमजबूत बनाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जंगली जानवरों के बढ़ते हमले पर भड़के BJP विधायक, सरकार की नीति पर उठाए सवाल, इस्तीफा देने की कही बात

More in Uncategorized

Trending News