उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने किए सप्तेश्वर महादेव के दर्शन
रिपोर्ट- विनोद पाल
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी विधानसभा चंपावत के एक दिवसीय दौरे पर जनपद के नरीयाल गांव में सपती नदी के किनारे स्थित सप्त ऋषियों की तपोस्थली सुप्रसिद्ध सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने मंदिर पहुंचकर पहले महादेव के आगे माथा नवाया । पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की।
पूजा करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मंदिर पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित होली गायन एवं नृत्य कार्यक्रम में भी भाग लिया और होली गायन और नृत्य का आनंद लिया मंदिर परिसर में आयोजित जन सभा में मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास हेतु सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जनता को अवगत कराया और सभी प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व एवं आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सप्त ऋषियों की भूमि है इसके सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए यहां के विकास पर हमारा पूरा ध्यान रहेगा यहां सड़क मार्ग विकसित करने के साथ अन्य सुविधाओं को विकसित करने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।