Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

वन्य जीव सप्ताह पर मालसी डियर पार्क पहुंचे CM Dhami, किया बाघ का दीदार

cm dhami malsi deer park

देहरादून के मालसी रोड स्थित प्रसिद्ध जू मालसी डियर पार्क (Malsi Deer Park )में वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ऐसे में सीएम धामी ने बाघ का दीदार किया। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सिंदूर प्रजाति का पौधा भी लगाया।

cm dhami malsi deer park

वन्य जीव सप्ताह पर मालसी डियर पार्क पहुंचे CM Dhami

कार्यक्रम में प्रयास जागरुता मंच की ओर से नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया गया। सीएम धामी ने इस दौरान उन तीन लोगों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने पूर्व में जू में जानवरों को गोद लेकर संरक्षण में अपना योगदान दिया था।

वन मंत्री सुबोध उनियाल की सीएम से अपील

कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वन्यजीव के संरक्षण के लिए वन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में 500 से अधिक बाघ है। तो वहीं वही तेंदुए की संख्या 400 से अधिक हो गई है। मानव वन्यजीव संघर्ष में क्षति के कारण 6 लाख की धनराशि दी जाती है। ऐसे में उन्होंने सीएम से अपील की कि इसकी धनराशि बढ़ाकर 10 लाख कर दी जाए।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आज परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे CM धामी

More in Uncategorized

Trending News