Uncategorized
बड़कोट में गरजे सीएम धामी, वोट के लालच में विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रहा विपक्ष
मीनाक्षी
निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर जोरदार प्रचार किया. सीएम धामी ने मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. इसके साथ ही मतदाताओं से वोट की अपील की.बता दें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकाय चुनाव के लिए प्रचार का जिम्मा उठाये हुए हैं. आज सीएम धामी ने बड़कोट पहुंचकर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत, नगर पालिका पुरोला से भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी और नौगांव नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार के पक्ष में वोट मांगें।सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां हमारी सरकार हर एक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है. वहीं कांग्रेस वोट के लालच में तुष्टिकरण और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है. सीएम धामी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखण्ड की राष्ट्रवादी और विकासप्रिय जनता नगरीय विकास के लिए 23 जनवरी के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी.