Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने दिखाई 20 नई मिनी बसों को हरी झंडी, पर्वतीय सफर अब होगा आरामदायक और सुगम

देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले लोगों के लिए अब सफर पहले से ज्यादा आरामदायक और आसान होने जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य परिवहन निगम की बीस नई एसी मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इनमें से दस टेंपो ट्रैवलर देहरादून से मसूरी और बाकी दस हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर चलेंगी।

सरकार का मानना है कि इन नए वाहनों से ना सिर्फ पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि जाम की समस्या भी कम होगी। सीएम धामी ने खुद इन बसों की सवारी की और जीटीसी हेलीपैड तक इनसे यात्रा की। उनका कहना है कि अगर यह सेवा सफल रही तो आने वाले वक्त में और भी टेंपो ट्रैवलर शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एसी वाहन राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर इलाके को बेहतर सड़कों और भरोसेमंद सफर से जोड़ा जा सके।

उन्होंने ये भी बताया कि अब डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के जरिए आम लोगों को सफर आसान और सुरक्षित मिल रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले तीन सालों से लगातार मुनाफे में चल रहा है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी बस बेड़े में जोड़ी जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। सौ नई हाईटेक बसों को खरीदकर निगम में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जो निगम पहले घाटे में था अब वह मुनाफे में आ गया है और यह सरकार की लगातार कोशिशों का नतीजा है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News