उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने प्रेस क्लब को दी हरी झंडी, सरकार के निर्देश पर एसडीएम ने तलाशनी शुरू की जमीन
टनकपुर। मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर में प्रेस क्लब बनने का सपना साकार होने जा रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को जमीन की तलाश पूरी कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है l सीएम धामी के निर्देश के तहत एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ उत्तराखंड की जिला इकाई के साथ प्रेस क्लब के लिए जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया l
आपको बात दे 31 अगस्त को टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री से जरनलीस्ट यूनियन ऑफ़ उत्तराखंड के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने मीडिया के लिए प्रेस क्लब बनाये जाने की मांग की, जिसको सीएम धामी ने गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए l प्रेस क्लब के लिए अब प्रक्रिया तेज होती जा रही है l
प्रेस क्लब हेतु भूमि चयन के लिए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में तहसील, राजस्व और यूनियन की टीम ने कई जगहों का निरीक्षण किया l जिनमे से प्रेस क्लब के लिए भूमि पर सहमति बन गयी है, इसकी रिपोर्ट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा सरकार को भेजने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है l प्रेस क्लब की प्रक्रिया शुरू होने पर टनकपुर बनबसा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है l
इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष दीपक सिंह धामी, महामंत्री बाबूलाल यादव, पत्रकार धर्मेंद्र चंद, विनोद पाल, अमित जोशी, नारायण भट्ट, अर्जुन सिंह,आबिद सिद्दीकी, शुभम, पटवारी वीरेंद्र पुंडीर,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट – विनोद पाल