उत्तराखण्ड
सीएम धामी पूर्णागिरि मेले की तैयारी को लेकर तहसील सभागार में लेंगे अधिकारियों की बैठक
टनकपुर। पूर्णागिरी मेले की तैयारी को लेकर तहसील सभागार टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक लेंगे सीएम धामी राजकीय इंटर कॉलेज भल्ला मैदान हरिद्वार से दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे तक सीएम धामी टनकपुर स्टेडियम में पहुंचेंगे।
टनकपुर स्टेडियम से दोपहर 2:35 पर कार द्वारा श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। टनकपुर तहसील सभागार में सीएम धामी 19 मार्च 2022 से शुरू हो रहे हैं पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर 2:40 बजे से शाम 3: 35 बजे तक अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद श्री धामी शाम 3:40 बजे अपने निज निवास नगला तराई खटीमा के लिए अपनी कार के द्वारा प्रस्थान करेंगे। सीएम धामी आज रात्रि विश्राम अपने निज निवास में ही करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व में खटीमा में होने जा रहे स्थानीय कार्यक्रमों को आरक्षित रखा गया है। संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर