Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने लोहाघाट में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना पर जल्द शुरू होगा कार्य

लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लोहाघाट से भाजपा के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं सभासद प्रत्याशियों के समर्थन मे ऐतिहासिक रोड शो निकाला। रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक घंटे चले रोड शो से सीएम धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपा मय नजर आया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने लोहाघाट वासियों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का आहवान किया। सीएम धामी का रोड शो हथरंगिया से शुरू हुआ। रोड शो के लिए कार्यकर्ता सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां जुटने शुरू हो गये थे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री के पहुंचने तक हजारो की भीड़ रोड शो के लिए जुट गयी। यहां पर सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। बाइक रैली के साथ रोड शो हथरंगिया से शुरू हुआ जहां से सीएम धामी कार से जनता का अभिवादन करते हुए गांधी चौक तक पहुंचे इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री पैदल भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए जनसंपर्क करते हुए शहर के स्टेशन बाजार पहुंचे इस दौरान जगह जगह सीएम धामी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर सभी से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। रोड शो के दौरान सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है।

जनसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कार्यकर्ताओं व जनता में भारी जोश देखने को मिल रहा है, यह इस बात का संकेत है कि एक बार फिर निकाय चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। उन्होने अपील करते हुए कहा 23 जनवरी को कमल के फूल में मुहर भाजपा प्रत्याशी के भारी बहुमत से विजई बनाना है कहा आगामी 25 जनवरी को भाजपा की जीत के साथ नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा के पालिका अध्यक्ष बनने से विकास की रफ्तार तीन गुना तेज होगी। लोहाघाट के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की पक्षधर रही है। जिस तरह से प्रधानमंत्री का लगाव उत्तराखण्ड से है उसी तरह मेरा भी जनपद होने के कारण लोहाघाट से विशेष लगाव है। इस बार लोहाघाट की जनता को हमने गोविंद वर्मा के रूप में युवा कर्मठ संघर्षशील प्रत्याशी दिया है। गोविंद वर्मा जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव में भ्रम फैलाने का काम करती है तथा तुष्टिकरण की राजनीति करती है लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। कांग्रेस की भ्रम की राजनीति को जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि लोहाघाट नगर की नजूल भूमि का पुराना मुद्दा है इसका समाधान निकाला जाएगा, सर यू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर बन चुकी है जल्दी योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा, लोहाघाट हॉस्पिटल में जल्द चिकित्सक भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को भूतापीय ऊर्जा क्षेत्र में मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ने किया आइसलैंड की कंपनी के साथ MOU साइन

सीएम धामी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बार लोहाघाट सहित पूरे प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए भारत को समृद्धि की उंचाईयों तक पहुंचाया है। उत्तराखण्ड सरकार भी प्रदेश को विकास की नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम कर रही है। हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को देने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं से आज प्रदेश में लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। रोजगार के नये अवसर लगातार सृजित किये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने में हम अग्रणी राज्य के रूप में उभरे हैं। हमारी सरकार ने राज्य में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने ठण्डे बस्ते में डाल रखा था। इसी माह हम समान नागरिक संहिता को लागू करने जा रहे हैं उत्तराखंड इस मामले में देश का पहला राज्य बना है।

हमारी प्राथमिकता केवल घोषणाएं करना नहीं बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारना है। इसके लिए केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार के बाद नगर निगमों और निकायों में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। इस बार के चुनाव में एक ओर भाजपा की सरकार है जो संकल्प को पूरा करती है और अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखती है, दूसरी ओर कांग्रेस है जो हमेशा कागजों पर योजनाएं बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियां भरने का काम करती आयी है। सीएम धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ में वादा करता हूं कि लोहाघाट के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा सीएम धामी अपने रोड से लोहाघाट नगर की जनता में जोश भर गए लोहाघाट से मुख्यमंत्री चंपावत में जनसभा को संबोधित करने निकले। रोड शो में पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, मोहित पाठक सतीश पांडे ,सतीश खर्कवाल ,सचिन जोशी, राजू गढ़कोटी, दीपक जोशी ,दीपक जोशी ,राजेश बिष्ट, आनंद कोरंगा जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ,विनीता फर्त्याल , जीवन गहतोड़ी ,योगेश मेहता, बलवंत गिरी, गिरीश कुवर, सुभाष बगोली , लता वर्मा चंद्रकला मेहरा ,निर्मला पांडे सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे अपने रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक ओली के आवास में पहुंचे जहां उन्होंने उनकी माता के निधन पर दुख व्यक्त किया इसके अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र के युवा नकुल शाह के आकस्मिक निधन पर दुख जताने उनके आवास पर पहुंचे तथा नकुल की असमय मौत पर दुख जताते हुए परिजनों को मुख्यमंत्री ने ढाढस बधाया ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News