उत्तराखण्ड
CM Dhami नहीं थे दून में, पत्नी ने ऐसे मनाया करवाचौथ
देशभर में सुहागिनों ने करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया। करवाचौथ पर सीएम धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर दून से बाहर थे। जिस कारण वो करवाचौथ पर अपने परिवार के पास मौजूद नहीं थे। CM Dhami ने वीडियो कॉल के जरिए पत्नी गीता धामी का व्रत खुलवाया।
करवाचौथ पर सीएम धामी गुजरात दौरे पर
सीएम धामी हमेशा से ही अपने काम को प्राथमिकता देते हैं और ये अक्सर नजर भी आता है। मंगलवार को करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया। सीएम धामी ने महिलाओं को तोहफा देते हुए करवाचौथ पर अवकाश घोषित किया था। ताकि महिलाएं विधिविधान के साथ व्रत रखते हुए ईश्वर से अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर सकें। लेकिन इस अवसर पर सीएम खुद ही अपनी पत्नी के साथ मौजूद नहीं थे।
सीएम धामी ने ऐसे खुलवाया पत्नी का व्रत
सीएम धामी ने करवाचौथ पर पत्नी गीता धामी का व्रत वीडियो कॉल पर खुलवाया। बता दें कि सीएम धामी पुष्कर धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की ब्रांडिंग के लिए गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन राजधर्म के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए सीएम धामी ने पत्नी का व्रत वीडियो कॉल करके पूरा करवाया।
















