Connect with us

Uncategorized

PCS परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सीएम धामी की सलाह,की ये अपील

मीनाक्षी

सीएम धामी ने विशेष तौर पर 29 जून को होने जा रही पीसीएस परीक्षा-2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने परीक्षा केंद्रों के लिए समय से पहले प्रस्थान करें. सीएम धामी ने कहा कि सरकार के लिए परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा, दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
मौसम वैज्ञानिकों ने 29 जून को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अपने-अपने जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड में रखें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहें

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन टनकपुर जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार किरन देवी ने किया धुआँधार प्रचार, घर घर जाकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद।

More in Uncategorized

Trending News