Connect with us

Uncategorized

सीएम धामी का बड़ा ऐलान, आपदा राहत के लिए देंगे एक महीने का वेतन

उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल इलाके में हाल ही में आई आपदा में राहत और बचाव कार्य जारी है। कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अपने एक महीने के वेतन को आपदा राहत कार्यों के लिए देने का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है। इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों से भी अपील की कि वो अपनी क्षमता के अनुसार राहत और बजाव कार्यों में सहयोग करें।मुख्यमंत्री श्री धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।बता दें कि बीते दिन उत्तरकाशी रेस्क्यू में हर्षिल से 260 लोगों जिसमें 160 पुरूष, 97 महिलाएं, और तीन बच्चे को रेस्क्यू कर मातली ITBP कैम्प शिफ्ट किया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट में आज दोपहर इस समय होगी अहम सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News