Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सीएम धामी का बड़ा बयान, जारी रहेगा अवैध धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

cm dhami (angry) सीएम धामी

उत्तराखंड में अवैध मजारों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी। नए साल के पहले दिन सीएम धामी ने फिर एक बार इस बात को दोहराया है। सीएम धामी ने साल के पहले दिन मीडिया से बातचीत में कहा है कि सरकार साल के पहले महीने में ही यूसीसी लाने की तैयारी में है।

जारी रहेगा अवैध मजारों के खिलाफ अभियान

नए साल के पहले दिन सीएम धामी ने फिर एक बार अपना पुराना बयान दोहराया है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में नए साल में भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। सरकार पूरी सख्ती से अवैध अतिक्रमण हटाएगी। राज्य में किसी को भी अवैध धार्मिक अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएम ने कहा है कि साल 2024 में सरकार ने 5000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। सीएम धामी ने अवैध कब्जे करने वालों को दो टूक चेतावनी दी है।

इसी महीने आएगा UCC

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार इसी साल यूसीसी को लागू करने की तैयारी में है। सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य में साल के पहले महीने में ही यूसीसी लागू कर दिया जाए। सीएम ने कहा है कि यूसीसी आने से सभी को समान अधिकार मिलेंगे। उत्तराखंड का यूसीसी पूरे देश के लिए एक उदाहरण के तौर पर है।

सख्त भू कानून लाने की है तैयारी

साल के पहले दिन सीएम धामी ने राज्य में सख्त भू कानून लाने का आश्वासन दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार उत्तराखंड में सख्त भू कानून लाने की तैयारी में हैं। इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही राज्य में सख्त भू कानून लाया जाएगा

यह भी पढ़ें -  मसूरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन पर्यटक घायल

More in Uncategorized

Trending News