Uncategorized
सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के दूसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। जिसके बाद सीएम उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। जहां सीएम ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया क्षेत्र में रेस्क्यू और मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है और प्रभावितों के लिए भोजन और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सीएम ने बताया सड़कों को खोलने, मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल करने राशन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम ने बताया कि भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तरह से तैयार हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।



