Uncategorized
सीएम ने किया नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, CM को देख भावुक हुए बुजुर्ग, तस्वीरें देखें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने नंदानगर में आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की। सीएम को देख गांव के बुजुर्ग भावुक हो गए। सीएम धामी ने प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सीएम ने कहा आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विद्युत और पेयजल आपूर्ति को जल्द बहाल करने के लिए कहा। साथ ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया





