कुमाऊँ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया जोगेश्वर श्रावणी मेले का उदघाटन
जागेश्वर। भगवान् भोले की शरण में पहुँचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की। कहा जागेश्वर धाम का अपना विशेष ही महत्व है। कहा बद्रीनाथ, केदारनाथ, युमनोत्री, गंगोत्री चारो धामो की की तरह है जागेश्वर धाम का महत्व। कहा की राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों के प्रयास से भारत माला मानस खंड मंदिर मिशन के तहत कुमाऊँ के सभी मन्दिरों को एक समूह मे जोड़कर उनका सौंदर्यकरण किया जायेगा। जिससे प्रदेश मे पर्यटन और रोजगार को बढ़वा मिलेगा।
इस मौके पर प्रदेश की जनता को हरेला पर्व की बधाईया देते हुऐ जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा को विधायक बनाने व पार्टी को बहुमत से जिताने के लिए जागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। अल्मोड़ा मे मेडिकल कालेज के निर्माण व टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे के लिए धनराशि जारी होने पर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर सरकार की कई उपलब्धिया गिनाते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कई जन कल्याण,गरीब कल्याण योजनाएं देश को समर्पित की है प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, मुद्रा योजना आयुष्मान योजना का जिक्र किया जिससे की लोग लाभान्वित हो रहे है। इस मौके पर कई योजनओं का शिलान्यास भी किया।
-खजान पाण्डेय