Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी, अपने बचपन के स्कूलों का करेंगे निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने दौरे के अंतिम दिन, शनिवार को, वह अपने बचपन के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर भी शामिल है, जहाँ उन्होंने कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की थी।

इन विद्यालयों को विशेष रूप से सजाया गया है, और मुख्यमंत्री यहां चल रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लेंगे। वर्तमान में इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं जैसे कंप्यूटर लैब, वर्चुअल क्लासरूम और पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों में उत्साह है।

योगी आदित्यनाथ की शिक्षा यात्रा प्राथमिक विद्यालय ठांगर से शुरू हुई थी और फिर उन्होंने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई की। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने इन विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कराया है, जिससे अब छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से प्रारंभ, बदरीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे

More in उत्तराखण्ड

Trending News