आध्यात्मिक
सीएम ने किया पीताम्बरी पुस्तिका का विमोचन
देहरादून। धार्मिक संस्कृति एवं प्राचीन धर्म स्थलों के महत्व पर माँ पीताम्बरी पुस्तिका का आज यहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में ऐसे अनेकानेक प्राचीन धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो देव भूमि की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ अंचलों में स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल जहाँ स्थानीय लोगों की धार्मिक परम्पराओं के प्रमुख केन्द्र हैं वहीं धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी ये काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे प्राचीन धार्मिक स्थलों के समुचित विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने पुस्तक के लेखक श्री पन्त द्वारा बीते कई वर्षों से इस दिशा में किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।इस इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत ,वरिष्ठ पत्रकार पवन पांडे,दानेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रसाद चंद्र भट्ट, समाज सेविका निर्मला जोशी, डॉ बीएस नेगी ,मंगल सिंह ,मनोज कुमार ,सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।