आध्यात्मिक
पूर्णागिरि मेले में संचालन व यातायात व्यवस्थाओं को लेकर टेक्सी यूनियन और पुलिस के बीच हुई बैठक
टनकपुर – तीन अक्टूबर से सुरु हो रहे भव्य माँ पूर्णागिरि मेले को लेकर टेक्सी संचालन के प्रति श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन एवं बूम टेक्सी यूनियन नें कसी कमर संचालन व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज कैलाश काठयत और संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, पुरन महरा की मौजूदगी में समस्त टेक्सी चालकों के साथ बैठक की गयी इस दौरान नसेड़ी चालकों को चिन्हित कर उनको टेक्सी संचालन से दूर रखे जाने पर जोर दिया गया साथ ही पूर्णागिरि धाम में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के साथ उचित व्यवहार व तय किराये से अधिक किराया ना लिए जाने के निर्देश दिए गए, ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज नें टेक्सी चालकों को अवगत कराते हुए बताया जो वाहन स्वामी अपने वाहनों को नसेड़ी चालकों से संचालन करवाएगा उस वाहन और चालक के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी उसी के साथ सभी को अपने वाहनों के प्रपत्र पूर्ण रखने के निर्देश दिए
श्री पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार व बूम टेक्सी यूनियन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह महर एवं आनंद महर नें बताया तीन अक्टूबर से सुरु हो रहे माँ पूर्णागिरि मेले टेक्सी संचालन को लेकर यूनियन की और से सभी तयारी पूरी कर ली गयी हैं,पूर्व की भांति इस बार भी दो सिफ्ट में टेक्सी वाहनों का संचालन होगा ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक तय सिमित वाहनों का संचालन किया जाएगा रात्रि के समय टनकपुर से ठुलीगाड़ तक संचालन होगा,संचालन व्यवस्था को देखते हुए श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन से दो संचालक जीतू, लछु संचालन की व्यवस्था को देखेंगे,
वहीं बूम टेक्सी यूनियन की और से संचालक दीपक, विपिन, द्वारा संचालन व्यवस्था देखी जाएगी, बैठक के दौरान, श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार, संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, संरक्षक पुरन महर, ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज कैलाश काठयत, सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, हरीश विनबाल, रोहित गुप्ता, पुष्कर गोस्वामी, विजय गिरी, दिनेश, पप्पू गंगवार, डंपी, बाटू, आदि मौजूद रहे