Connect with us

Uncategorized

धर्मांतरण और भ्रष्टाचार पर CM का बड़ा एक्शन!, अफसरों से मांगी अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने और धर्मांतरण से संबंधित मामलों में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रखा जाए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सीएम ने कहा कि सरकारी दस्तावेज बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी दस्तावेज बिना समुचित सत्यापन के जारी न हो.सीएम धामी ने अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो. साथ ही, शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का भी विस्तृत आंकलन कर उसकी जानकारी प्रस्तुत की जाए.सीएम ने निर्देश दिए कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही भवनों के निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को प्रमुखता दी जाए. सीएम ने अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रदेश में कानून व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी कर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल किये खड़े।

More in Uncategorized

Trending News