Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम का नैनीताल में हुआ जोरदार स्वागत

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे में सोमवार को नैनीताल पहुंचे। जहां कैलाखान हैलीपेड पहुंचने पर विधायक सरिता आर्या व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुंचे जहां पहुंचने पर मंडलायुक्त दीपक रावत व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

राज्य अतिथि गृह पहुंचने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई कोर्ट केलिए प्रस्थान किया जहां पर उन्होंने चीफ जस्टिस विपिन सांघी से मुलाकात की।जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र के फ्लैट्स मैदान नैनीताल मे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैंची धाम जो आज विश्व पटल पर छाया है, वह सरकार की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए टू लेन बाईपास बनाया जाएगा, इसके साथ ही पार्किंग में वाहन की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

कहा कि केंद्रीय सरकार इस वर्ष को मिलेट वर्ष के रूप में मना रही है, जिसके तहत उत्तराखंड में भी सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए मोटे अनाज की खेती के लिए धनराशि दे रही है। साथ ही कहा की आज नैनीताल मे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। जो पूरे क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देगा।

रिपोर्ट – भुवन ठठोला

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के ब्रांड ने किया 34.52 लाख का कारोबार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News