कुमाऊँ
सीबीएसई परीक्षा में क्वींस पब्लिक स्कूल की रितु शर्मा ने 92 फ़ीसदी अंक पाकर किया टॉप
हल्द्वानी। CBSE ने आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नैनीताल रोड़ सिविल लाइन्स स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल में 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में रितु शर्मा ने 92% अंक पाकर स्कूल टॉप किया है तो वहीं सोमिया 87.4% अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही, वहीं अनुष्का देव कन्याल ने 86% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि दीपक सिंह ने 85.8 और हर्षित डंगवाल ने 85% अंक पाए हैं।वही वाणिज्य वर्ग में दिव्या बिष्ट ने 85.04 % अंक पाए तो अभिषेक सिंह मेहरा को 81.08% अंक मिले हैं, परीक्षा परिणाम देखकर स्कूल में शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आर.पी .सिंह, डायरेक्टर लिली सिंह, एडमिन डायरेक्टर विक्रम सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर स्नेहा सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. बी.बी. पांडे और स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। ऐसे में अब छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल, 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए।