Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सर्द हवाओं ने फिर गिराया पारा, IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

mausam uttarakhand weather

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. ज्यादातर जगहों पर कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज और कल राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. राज्य के ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके साथ ही ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

तापमान पर डालें एक नजर

बता दें बीते बुधवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 18.9 दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. तो उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 15.0 दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा

यह भी पढ़ें -  डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति।

More in Uncategorized

Trending News