Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी से मुलाकात की

रानीखेत संवाददाता – रानीखेत शहर की पर्यटक व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एक शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व जिला पर्यटन अधिकारी से मुलाकात की। शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि पर्यटन नगरी रानीखेत में गोल्फ ग्राउंड बंद होने से पर्यटक यहाँ आकर हताश व निराश हो रहे हैं। जिससे यहाँ का पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए पर्यटक रात्रि विश्राम रानीखेत में नहीं कर रहे हैं। जिससे होटल व्यवसायियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि सेना ने गोल्फ ग्राउंड के दक्षिणी छोर को पर्यटकों के लिए खोलने कि बात राष्टपति के एक पत्र में कही थी। लेकिन आज तक गोल्फ ग्राउंड पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। उन्होंने गोल्फ ग्राउंड को पर्यटकों के लिए खोलने कि मांग की। शिष्ट मंडल ने रानीखेत के कलिका में अभ्यारण्य निर्माण, रानी झील व भालू डैम के सौंदर्यीकरण, हाई टेक शौचालय, आशियाना पार्क के सौंदर्यीकरण, एन सी सी मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने कि मांग की। शिष्ट मंडल ने जिला पर्यटन अधिकारी से भी मुलाकात कर इस मांगो को उनके समक्ष रखा।

जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना व पर्यटकों की समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की रानीझील व भालू डैम का विधिवत प्रस्ताव तैयार होने पर अमृत सरोवर योजना के तहत धन आवंटन किया जा सकेगा। शिष्ट मंडल में पूर्व उपाध्यक्ष कैण्ट बोर्ड रानीखेत हेम चौधरी, नगर व्यापर मण्डल अध्यक्ष मनीष चौधरी, कमल कुमार, मोहन नेगी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक

-बलवन्त सिंह

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News