कुमाऊँ
केबल कम्पनीयों की करतूत से नाला चोक
दन्या। कस्बे मे कुछ वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था जो की कुछ माह पूर्व विभिन्न कम्पनीयो द्वारा केबल डालने के लिए खोद गया, नेशनल हाईवे से परमिसन के बावजूद केबल डालने के बाद नाला पूरी तरह अस्त वयस्त कर दिया गया।
नाला ध्वस्त होने से कई जगह मलबे से जगह जगह नाला पूरी तरह से बन्द हो गया है। जिससे नाले का पानी लोगों के घरो और दुकानों मे भरने लगा है। विभाग द्वारा केबल डालने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गई न ही नाली का पुनःनिर्माण कराया गया विभाग की लापरवाही का नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है नाले को लेकर लोगो मे जनआक्रोश बढ़ रहा है
संवादाता- खजान पाण्डेय दन्या