उत्तराखण्ड
अवैध निर्माण को लेकर कुमाऊँ आयुक्त सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश
नैनीताल । आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने मुख्य अभियन्ता लोनिवि नैनीताल एवं सचिव झील विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये हैं कि नैनीताल में जल निकासी हेतु कुल 62 नाले बनाये गये हैं जिनसे नैनीताल शहर में पानी की निकासी होती है। संज्ञान में आया है कि उपरोक्त नालों में मलवा भरा है तथा नालों पर अवैध निर्माण भी हुआ है।
आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नालों के उपर जो भी अवैध निर्माण हुआ है उनकों चिन्हित कर तत्काल हटवाये जाने की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि नालों में जहाॅ-जहाॅ नालों मलवा आदि आता है इसकी साफ-सफाई समय-समय पर हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट बिल्डर्स के द्वारा कट्टों में सामग्री आदि भर कर नालों के उपर रखी गई है जिनसे मलवा निकलकर नालों में बह रहा है। ऐसे स्थानों को भी चिन्हित करते हुए उन कट्टों को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें।