Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला स्थापना दिवस पर समिति का संकल्प

पर्यावरण के साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय होगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

विनोद पाल
टनकपुर (चम्पावत)। जिला स्थापना दिवस और इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित बैठक में माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

समिति की अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता और महासचिव बी.एल. यादव के संचालन में हुई बैठक की शुरुआत जनपद चम्पावत की वर्षगांठ और इंजीनियर्स डे पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देने से हुई। इसके बाद बैठक में करीब आधा दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

पारित प्रस्तावों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाना, वृहद स्तर पर पौधारोपण करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण जनजागरूकता अभियान चलाना, सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करना शामिल है।

बैठक में महिला सशक्तिकरण और निर्धन मेधावी बच्चों की शिक्षा को लेकर भी गहन मंथन किया गया। अध्यक्ष दीपा देवी ने कहा कि आने वाले समय में समिति नए कलेवर में नजर आएगी और समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएगी।

बैठक में अध्यक्ष दीपा देवी, महासचिव बी.एल. यादव, पुष्पलता, गीता आर्या, देवकली, महेश कुमार, अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देश के लिए जीने वालों का सपना - NDA की राह Indian Defence Academy से!
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News