उत्तर प्रदेश
शारदा नदी के समीप कूड़े का ढेर, समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विनोद पाल
टनकपुर। पवित्र शारदा नदी के पास तथा मस्जिद के नीचे लगे कूड़े के विशाल ढेर को हटाने की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। इसकी एक प्रति जिलाधिकारी चम्पावत को भी भेजी गई है।
अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पूरे शहर का कूड़ा शारदा नदी के समीप डाल रही है, जो अब कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है। वर्तमान में नवरात्र मेला चल रहा है, ऐसे में नेपाल जाने वाले तीर्थयात्री इसी मार्ग से होकर सिद्ध बाबा के दर्शनों को जाते हैं। मार्ग पर बने पार्किंग स्थल और कूड़े के ढेर से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करने वाले लोग और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा भी इस गंदगी से परेशान हैं। कूड़े में पॉलीथिन खाने से कई गौवंशीय पशु बीमार हो रहे हैं और मौत का शिकार बन रहे हैं। इससे पर्यावरण भी गंभीर रूप से दूषित हो रहा है।
समिति ने प्रशासन से मांग की है कि शारदा नदी के किनारे से कूड़ा तत्काल हटाया जाए तथा शहर से दूर एक ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थापित किया जाए।





