कुमाऊँ
बेस अस्पताल के शौचालय में भ्रूण मिलने से हड़कंप
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के शौचालय में सोमवार की सुबह भ्रूण मिलने से परिसर के अंदर हड़कंप मच गया। भ्रूण उस समय दिखाई दिया जब सफाई कर्मी रोज की तरह साफ सफाई कर रहा था, बताया जा रहा है की भ्रूण करीब 4 माह का है। अस्पताल द्वारा फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और शौचालय में ताला लगा दिया गया है। जिला अस्पताल परिसर में भ्रूण मिलना संदेहास्पद है। बहरहाल मामला पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
बात दें की रविवार को शौचालय बंद रहता है, जबकि शनिवार को भी 2:00 बजे तक ही अस्पताल खुला रहता है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह भ्रूण किसी ने शनिवार को ही शौचालय में फेंक दिया होगा। यह जनरल ओपीडी का सार्वजनिक शौचालय है वहां कोई भी जा सकता है, जबकि वार्ड के शौचालयों का प्रयोग मरीज और उनके तीमारदार ही करते हैं। संबंधित सफाई कर्मी का कहना है कि रोज की तरह वह जब सफाई कर रहा था, तब इसे गन्ध लगी देखने पर भ्रूण मिला।