Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

किसानों को शीघ्र दिया जाय मुआवजा:शशांक

काशीपुर। किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि लगातार दो दिन की भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो गई है। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसान नेता शशांक सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की परेशानियों को समझते हुए उचित मुआवजे की धनराशि शीघ्र किसानों के खाते में पहुंचाई जाए।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। उनकी धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। बारिश के पानी में डूबे रहने से धान काली होने लगी है, तो वही मटर और सरसों की फसल की बुवाई करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है ‌। उन्होंने कहा कि एक तरफ बढ़ती हुई महंगाई से आम नागरिक से लेकर किसान बुरी तरह त्रस्त है। वही लगातार दो दिवसीय बारिश रूपी प्राकृतिक आपदा ने किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है। जिसकी भरपाई के लिए प्रदेश सरकार को समय रहते नुकसान का मुआवजा किसानों को शीघ्र दिया जाए, उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित किसानों की फसलों का मुआवजा भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि कागजी कार्रवाई में ना करते हुए धरातल पर कार्य करें, कांग्रेसी नेता शशांक सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की पीड़ा को भलीभांति समझती है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News