कुमाऊँ
डांडा ककनई सड़क हादसे में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग करने की शिकायत,एसडीएम हिमांशु ने भाजपा के चंपावत विधायक प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी को भेजा नोटिस
टनकपुर। सूखीढांग-डांडा मीनार रोड पर पांच दिन पहले सोमवार की रात्रि को लगभग साढ़े दस बजे टनकपुर में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो मैक्स यूके 04 टीए-4712 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में मैक्स में सवार 16 लोगो मे से 14 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसमे चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने डांडा गांव पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर का पायलट मुख्यमंत्री धामी को डांडा गांव छोड़कर हेलीकॉप्टर में ईधन भराने के नाम पर थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर में चंपावत के क्षेत्रीय विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को बैठाकर डांडा गांव पहुंच गया।
बता दें की जिसकी शिकायत वार्ड नं-05 टनकपुर निवासी अंकित सिंह राजपूत ने लिखित तौर पर टनकपुर एस.डी.एम.हिमांशु कफ्लटिया से की है। शिकायत पत्र में अंकित के द्वारा कहा है कि मुख्यमंत्री का सरकारी हेलीकॉप्टर श्री धामी को डांडा उतार कर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी को लाने के लिए दोबारा चला गया तथा कुछ समय बाद विधायक गहतोड़ी को लेकर दोबारा डांडा पहुंचा। शिकायतकर्ता अंकित का एस.डी.एम.हिमांशु से कहना है कि मुख्यमंत्री के सरकारी हेलीकॉप्टर को दोबारा भेजने से सिद्ध होता है कि इन लोगों को मृत परिवारों के परिजनों की कोई चिंता नहीं है और ना ही उनसे कोई संवेदना है। पत्र में लिखा गया कि आप इस पूरे घटना क्रम की निष्पक्ष जांच करें किसके आदेश पर मुख्यमंत्री का सरकारी हेलीकॉप्टर दोबारा विधायक को लेने गया। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है साथ ही यह भी विनती है कि दो बार हेलीकॉप्टर को उड़ाने का खर्चा भी विधायक कैलाश गहतोड़ी से वसूला जाए।
भविष्य में किसी भी नेता को आचार संहिता के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति न दी जाए। अंकित ने इसकी एक-एक प्रतिलिपि 1- प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी। 2-मुख्य चुनाव आयुक्त,भारत निर्वाचन आयोग। 3-राज्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को भी प्रेषित की है। शिकायतकर्ता टनकपुर निवासी अंकित सिंह राजपूत के द्वारा जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित सूचना टनकपुर एस.डी.एम.व आरओ हिमांशु कफ्लटिया को देने के बाद एस.डी.एम. हिमांशु ने कल शुक्रवार को विधायक गहतोड़ी को इस घटनाक्रम से संबंधित नोटिस भेजा है। रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु का कहना है जिलाधिकारी विनीत तोमर के द्वारा हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को पत्र लिखा जाएगा।