कुमाऊँ
यहां बिक रही धड़ल्ले से कच्ची शराब, समाज सेवी को मिल रही शिकायत
हल्द्वानी। छड़ैल इलाके में कुछ दुकानों से कच्ची शराब बेचे जाने की लगातार शिकायत हो रही है। जिस पर पुलिस कोई करवाई नहीं कर पा रही है, लोगों का कहना है पुलिस को कई बार शिकायत कर दी, लेकिन यहां कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफकोई करवाई नहीं हो रही। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की शिकायतें सामाजिक कार्यकर्ताओं से क्यों की जा रही है। पुलिस प्रशासन स्वंय सख्त रवैया अपनाये, हर गैर कानूनी कार्य करने वाले के मन में पुलिस का डर होना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता बी सी पन्त ने कहा इसके लिए उचित कार्रवाई कराई जाएगी।