Connect with us

उत्तराखण्ड

लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले देश को लेकर चिंतित:कांग्रेस

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल व विधायक तिवारी की प्रेस वार्ता

-नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा । राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा के दौरान कांग्रेस को मिले जनसमर्थन व लोकप्रियता से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। राहुल गांधी की बढ़ती स्वीकार्यता के चलते भाजपा को अपने अस्तित्व का डर सताने लगा है। यही कारण है कि घबराहट में भाजपा लोकतांत्रिक कदम उठाने जैसे निर्णय ले रही है। यह बात आज यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने एक साझा पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 5 माह की 4000 किमी यात्रा में कांग्रेस व राहुल गांधी को मिले अपार जन सहयोग से विचलित भाजपा हाईकमान की घबराहट बताती है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की पैरवी करने में जुट गए हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा में इतना ही सवाल पूछा था कि अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य संबंध को सदन में स्पष्ट किया जाए। 20 हजार करोड का काला धन जो अडानी की कंपनी के खाते में आया, कहां से और किसका है। जैसे प्रश्नों का उत्तर देने के बजाय सरकार ने चुप्पी साध ली। ऐसे में सरकार की भूमिका पर शंका बलवती होना स्वाभाविक है।आश्चर्य की बात यह है कि सवाल सदन में पूछे गए उन्हे कार्रवाई से ही हटा दिए गया है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोकतंत्र पर खतरा मर्डर आ रहा है। आज जबकि सारा विपक्ष एकजुट होकर अपनी बात कह रहा है। लेकिन सत्ता विपक्ष को नकार रही है। जिसके चलते लोकतंत्र की हत्या जैसी कार्रवाई से सत्तासीन आमादा दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी देश को डूबा रहा है देश का पैसा लेकर भागने वाले निरव व ललित मोदी ही क्यों है, तो भाजपा ने पूरा मामला ही जाति केंद्रित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  आशा नौटियाल ने की सीएम धामी से मुलाकात

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इन्हीं तमाम सवालों को लेकर सदन में कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने जो सवाल पूछे उन्हें भी सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले देश को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में हम एक साथ लोकतंत्र की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुधार सुरक्षित करने के लिए 1 अप्रैल को सभी जिला तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुड्डू भोज, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी, नगर अध्यक्ष तारु जोशी, व त्रिलोचन जोशी, पूरन रौतेला सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News