Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

दन्या। विकास खंड धौलादेवी में बहुउद्देश्यीय शिविर जिला अधिकारी बंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से सभी विभागों के विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, कृषि, हार्डिकलचर, आबकारी, मनरेगा, राजस्व, श्रम, बाल, बिजली, संचार सहित पेयजल, खाद्यान्न, विभिन्न विभगो के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि गोविंद सिंह कुंजवाल ने लोगो सम्बोधित करते हुए विकास खंड में आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया को जल्दी से शुरू करने व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी के राशनकार्डो को ऑनलाइन होने के बाबजूद भी अधिकांश परिवारों के राशनकार्डो के यूनिट में राशन नही मिलने पर चिंता जताई। इस समस्या का निराकरण जिला अधिकारी के माध्यम से होने को निर्देशित किया। जिसके चलते जनता को सभी यूनिटों का राशन मिले।
क्षेत्र की कई निर्माणाधीन सड़को व नई सड़को को बनवाने के लिए सरकार स्वतः संज्ञान ले। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए। जिला अधिकारी ने एक एक कर सम्बंधित विभगीय अधिकारियों को फटकार लगाई और कई शिकायतों पर सम्बंधित अधिकारी से हाथों हाथ निपटारा करवाया।
सरयू पम्पिंग पेयजल योजना में पेयजलापूर्ति के लिए बनी सबसे बड़ी योजनां के बनने में कोताई के चलते,पीडब्ल्यूडी के कई सड़को के निर्माण कार्यो में लेटलतीफ,पानी के कनेक्शन में पानी के नही आने, कृषि विभाग, हार्डी कल्चर, मनरेगा, वन विभाग सहित तमान विभगो की शिकायतें सुनकर उन पर कार्यवाही कर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिविर में बीपीएल प्रमाण 125,परिवार रजिस्टर15,राशन कार्ड25,ईडब्ल्यूएस 03,आय प्रमाण05,आधार कार्ड287 टोकन जारी, नंदगौरी आदि निष्पादित किया गया।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नेहा बिष्ट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे,वीजेपी नेता सुभाष पांडे, गौरव पांडे,रमेश बहुगुणा,योगेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, मनोज पंत, दिवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत बैसोड़ा,डी के जोशी, प्रताप गैड़ा, दिनेश जोशी, गोविंद गोपाल, कुंदन सिह, मोहन सिंह, सहित तमाम जनप्रतिनिधियों व जनता की उपस्थिति रही।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News