कुमाऊँ
डिग्री कॉलेज में संगीत सभा का आयोजन
शास्त्रीय संगीत सभा में रागों की गूंज
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर संगीत विभाग द्वारा आयोजित संगीत सभा में शास्त्रीय रागों की गूंज से गुंजायमान रही।समारोह का उदघाटन प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अटल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज संगीत विभाग की श्रीमती लीला तिवारी रही।
समारोह के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने संगीताचार्य डॉक्टर पंकज उप्रेती को सम्मानित किया। मंचीय प्रस्तुति में जितेंद्र भट्ट ने गणेश वंदना से शुरुआत की, संगीत विभाग की निकिता राय ने राग जौनपुरी में पायलिया झंकार और कोमल रौतेला ने राग सोहनी काहे करत मुंह से लार कन्हैया की अवधारणा की।
डॉ सुषमा मकड़ने के संचालन में नीतीश कुमार ने राख देश की प्रस्तुति दी जिसके बोलते देखो सखी व शरण को आए बदरा कार्यक्रम में संगीत आचार्य डॉक्टर पंकज उप्रेती ने राग मालकोश की अवधारणा तबले पर अतिथि कलाकार आचार्य धीरज उप्रेती ने संगत की,इसके अलावा पंकज पांडे, हरिओम सिंह, डॉक्टर सुमन कुमारी ने एकल प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर एस के कटियार, डॉ वंदना तिवारी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ डीपी सिंह,डॉक्टर एमपी शर्मा,डॉक्टर सुल्तान सिंह, डॉक्टर होशियार सिंह,डॉक्टर विजय, डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉक्टर देवकी नंदन गहतोड़ी आदि उपस्थित थे।