कुमाऊँ
एसडीएम समेत 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि,मचा हड़कम्प
नैनीताल। नैनीताल में एसडीएम प्रतीक जैन समेत एकमुश्त 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कम्प मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं 9 क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।
बता दें कि इन दिनों लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहें है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं मंगलवार को भी नगर में एकमुश्त 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम प्रतीक जैन बीते दिनों सर्दी जुकाम से ग्रसित थे जिन्होंने बीडी पांडे अस्पताल में कोविड जांच करवाई औऱ मंगलवार को आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर दिया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 व आरटीपीसीआर टेस्ट 25 लोगो में संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनकी भी जांच की जाएगी।
वहीं नैनीताल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 9 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसमें स्टोनले कंपाउंड, एनसीसी एरिया मेविला कंपाउंड, बीएसएनएल एरिया, सात नम्बर, स्प्रिंग फील्ड, कमिश्नरी ऑफिस, एरीज व रैम्जे को कटेंमेंट जोन बनाया गया इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है।