कुमाऊँ
यहां पर बिना अनुमति प्रचार करने पर इस पार्टी की कार हुई जब्त
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल के प्रभारी संजय भट्ट व एसआई दिलीप कुमार थाना लालकुआं की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन कार संख्या UK04AD7009 के चालक के कब्जे से विधानसभा लालकुआं प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से संबंधित रु 3,000 कीमत के करीब 2,000 पंपलेट, पोस्टर, झंडा आदि प्रचार सामग्री कार से बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान वाहन चालक प्रचार सामग्री को उक्त वाहन व प्रचार करने परिवहन संबंधी सामग्री के संबंध में कोई संतुष्ट जवाब व वैध कागजात/ अनुमति आदि प्रस्तुत नहीं कर सके। आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार बिना अनुमति प्रचार हेतु वाहन का प्रयोग व प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित है। प्रचार सामग्री मय वाहन के कब्जे लिया गया है प्रचार सामग्री निर्वाचन कार्यालय में जमा कराई जा रही है।
एसएसटी टीम में
1- संजय भट्ट (Sst टीम प्रभारी)
2- एसआई दिलीप कुमार लालकुआं
3- फॉरेस्टर अमर सिंह
4- फॉरेस्टर हरीश सिंह
5- का0 प्रहलाद सिंह
6- महिला का0 जया राणा
7- HG भूपाल सिंह
8- HG दीपक सती
9- वीडियोग्राफर कीर्ति बल्लभ।