Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार महंगाई को लेकर मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध

रिपोर्ट – भुवन ठठोला, नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्ररेश भर में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी के विरोध में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन किया गया। साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि देश के युवा नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है लेकिन उनकी आवाज को लगातार विरोधियों द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को तल्लीताल डांट में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार बेरोजगारी,महंगाई, अराजकता आदि को रोकने का संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन उनकी आवाज को बीजेपी सरकार दबाने का प्रयास कर रही है इस बीच देश में महंगाई अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। टमाटर, प्याज, अदरक के दाम आसमान छू रहे हैं लगातार महंगाई अपने चरम सीमा पर है। जिसके खिलाफ राहुल गांधी द्वारा आवाज़ उठाई जा रही हैंलेकिन उनकी आवाज़ दबने का प्रयास किया जा रहा है।

जिस सम्बन्ध में सभी कॉंग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह उपवास में बैठे हैं उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार द्वारा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाएगा तो कॉन्ग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बात होगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

More in उत्तराखण्ड

Trending News