Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

UKSSSC पेपर लीक मामले पर कांग्रेस का सरकार पर हमला, दी आंदोलन की चेतावनी

uksssc pariksha congress

देहरादून में आज कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर UKSSSC पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरने का काम किया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

UKSSSC पेपर लीक मामले पर कांग्रेस का सरकार पर हमला

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण को एक महीना बीत चुका है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीन प्रमुख मांगें अब भी अधर में लटकी हैं। धस्माना ने बताया कि कांग्रेस की मांग है कि UKSSSC के अध्यक्ष मर्तोलिया को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही पेपर लीक प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में CBI से कराई जाए। इसके अलावा कांग्रेस ने पूरे मामले में जिन लोगों पर आरोप है, उन पर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि धामी सरकार ने भले ही CBI जांच के आदेश जारी किए हों, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जांच कब और कैसे शुरू होगी। इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठते हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को अब सड़कों पर लेकर जाएगी। पार्टी जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तय कर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक तीनों मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कांग्रेस सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड, 17 लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

More in Uncategorized

Trending News