कुमाऊँ
कांग्रेस प्रत्याशी ने उपचुनाव में किया नामांकन
चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को तहसील पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दो सेटों में जमा कराया। उनके प्रस्तावक पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, आशा देवी और पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विमल पांडेय रहे। सीएम धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी पर भरोसा जताया है। अब तक भाजपा कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। पार्टी प्रत्याशी के नामांकन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह माहरा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, भगीरथ भट्ट समेत तमाम नेता मौजूद रहे।