कुमाऊँ
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेयश ने भरा नामांकन पत्र
हल्द्वानी। 59 विधानसभा सीट हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने के दौरान उन्होंने अपनी माता और हल्द्वानी की दो बार से विधायक बनती आ रहीं स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के फोटो को साथ में रखा। सुमित को हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने नामांकन भराया है।
बता दें की हल्द्वानी की विधायक डॉ इंदिरा हृदयेश का निधन सात माह पहले हो गया था। उनके निधन के बाद इस सीट पर कांग्रेस ने डॉ इंदिरा के उत्तराधिकारी,पुत्र सुमित हृदयेश को हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया है।नामांकन के दौरान सुमित हृदयेश भावुक नजर आए। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने मां की फोटो भी साथ में रखी, और माँ के आशीर्वाद के बाद नामांकन पत्र भरा।