Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

किसानों के समर्थन में उतर आयी कांग्रेस, काली पट्टी बांध दंगे गिरफ्तारी

हल्द्वानी। बीते दिवस लखीमपुर खीरी में भाजपा केंद्रीय राज्य मंत्री पुत्र द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हालात बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। किसानों के समर्थन में उतर आयी कांग्रेस ने आज उत्तराखंड में काली पट्टी पहनकर शान्ति के साथ गिरफ्तारी देने का ऐलान कर दिया है। किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रदेश में कार्यकर्ताओं से शान्ति के साथ गिरफ्तारी देने को कहा है।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत इस मुद्दे को लेकर देहरादून के एसपी कार्यालय में कुछ देर के बाद 12:00 बजे धरना देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बर्बर हो चुकी है वह है किसानों के साथ सहानुभूति से बात करने के बजाए उनका दमन करने पर तुली हुई है। उन्होंने भाजपा के राज्यमंत्री के पुत्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा किसानों के मृतक परिवारों को आर्थिक राशि देने के साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी दिये जाने को कहा है। इधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सभी कार्यकर्ताओं से 1 बजे शांति पूर्वक गिरफ्तारी देने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर पहाड़ी से आया मलवा, यातायात बाधित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News