Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक कुंजवाल की उपस्थिति में कांग्रेस की बैठक

दन्या । जागेश्वर विधानसभा के गांव बड़तोली में कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का सभी ने स्वागत किया। लगातार क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विधयाक गोविंद सिंह कुंजवाल का भ्रमण कर रहे हैं। वही दूसरी ओर 2022के आगामी चुनावों में अपनी सीट पक्की करने के लिए लोगो को रिझाने की भी कवायद चल रही है। और दर्जनो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता को ग्रहण किया। वर्तमान में राज्य व केंद्र सरकार के पांच साल से ऊपर का राज व डगमगाती अर्थव्यवस्था को पर चिंतित भी हैं।

विधायक कुंजवाल ने कहा एक देश मे कोरोनाकाल के चलते लोगों को महंगाई की मार झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। देश मे सभी संस्थानों के काम काज बंद होने से युवाओं का रोजगार छूट चुका है। उन्हें घर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। सात सालों में सरकार किसी भी विभाग में एक भी रक्त नही भर पायी। जो लोग प्रति वर्ष एक करोड़ रोजगार देने की बात करती थी उन्ही के कार्यकाल में करोड़ों युवा बेरोजगार डिग्रियां हाथों में लेकर भटक रहे है। लेकिन2022 के आगामी चुनाव में जनता इसका बदला लेने वाली है।

बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, उप जिला अध्यक्ष कमल बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र बनोला, प्रधान हरीश गैलाकोटी,गीता पांडे, बहादुर रा म, महिपाल आर्या, गीता बिष्ट, सदस्यता लेने वाले भुवन पांडे, नंदा बलल्लभ, दीपक पांडे, मोहित कुमार, दीपक पांडे, राजेंद्र कुमार,रोशन कुमार, मोहन पांडे सुभाष पांडे,के डी पांडे,इन्दिरा देवी, कमल पांडे, कमला पांडे,गीता पांडे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News